अगर जाना चाहते हैं विदेश तो पहले पढ़ लें ये खबर, कहीं चढ़ न जाएं तालिबानी लड़ाकों के हत्थे

punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 12:21 PM (IST)

फिल्लौर(भाखड़ी): विदेश भेजने के नाम पर एजेंटों द्वारा धोखाधड़ी करने के मामले तो सामने आते रहते हैं, लेकिन अब एजेंटों ने पंजाब के युवाओं को तालिबानी लड़ाकों के पास बेचना शुरू कर दिया है जो उन पर अमानवीय अत्याचार कर उसकी वीडियो बना परिवार वालों को भेजकर लाखों की फिरौती मांगते हैं।

ऐसा मामला फिल्लौर के गांव रामगढ़ के रहने वाले कुलदीप सिंह का सामने आया है जो पिछले 3 सप्ताह से एजेंट के कारिंदों की हिरासत में भूखा-प्यासा जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। एजेंट के ये कारिंदे कोई और नहीं बल्कि तालिबान के लड़ाके हैं जो उसके शरीर को चाकू से काटकर उस पर नमक लगाकर तड़पाते हैं और रोज उसकी नई वीडियो बनाकर उसके परिवार वालों को भेजकर 5 लाख की फिरौती मांग रहे हैं।

PunjabKesari

पीड़ित लड़के की माता जोगिंद्र कौर ने यह मामला स्थानीय पुलिस के ध्यान में लाया जिस पर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर संजीव कपूर ने उक्त एजेंटों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को भेजा। पुलिस ने एजेंट प्रीतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसका बेटा गगन अपनी पत्नी व बच्चों सहित फरार हो चुका था। पुलिस कुलदीप को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए गिरफ्तार एजेंट प्रीतपाल के माध्यम से उसके बेटे गगन पर दबाव बना रही है।

5 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज लेकर बेटे को भेजा था विदेश
पीड़ित कुलदीप की माता जोगिंद्र कौर ने बताया कि वह लोगों के घरों में साफ-सफाई का काम करती है तथा उसके 2 बेटे व 2 बेटियां चारों शादीशुदा हैं। उसके बेटे कुलदीप (30) को उसके साथ काम करते व्यक्ति ने बताया कि उसके लड़के को एजेंट प्रीतपाल सिंह व उसके बेटे गगन ने ग्रीस भेजा था जिस पर कुलदीप अपनी मां के साथ प्रीतपाल व गगन को लुधियाना के खैहरा बेट में मिला जहां 6 लाख रुपए में ग्रीस पहुंचाने की बात तय हो गई। कुलदीप की मां ने 5 प्रतिशत ब्याज पर रुपए लेकर एजेंट को दे दिए। कुलदीप की माता ने बताया कि उसके बेटे की एक सप्ताह पहले ही शादी हुई थी। जून माह में प्रीतपाल व उसका बेटा गगन उसे विदेश भेजने के लिए अपने साथ दिल्ली ले गए।

PunjabKesari

मां ने पंजाब व केंद्र सरकार से लगाई गुहार 
जोगिंद्र कौर ने कहा कि उसके बेटे पर तालिबान के लड़ाके अत्याचार कर रहे हैं। उसने पंजाब व केंद्र सरकार से उसके बेटे को सुरक्षित छुड़वाकर घर वापस भेजने की मांग की। 

गगन ने कुलदीप को दूसरे एजैंट विक्की के पास बेचा 
जोगिंद्र कौर ने बताया कि उसके बेटे का उसे दिल्ली से 16 जून को फोन आया कि वह विदेश जा रहा है। उसके बाद उसके बेटे का उसे फोन आया कि एजेंट गगन ने उसे ग्रीस नहीं किसी अन्य देश भेज दिया है जहां उसके कपड़े व जूते तक उक्त लोगों ने उतरवा लिए हैं। उसके बाद विक्की नामक व्यक्ति ने उसके साथ फोन पर बात की और धमकाते हुए कहा कि उसका बेटा उनकी हिरासत में है। अगर वह उसे ग्रीस भेजना चाहती है तो पहले उन्हें सवा लाख रुपए और दे। किसी तरह उसने फिर ब्याज पर पैसे पकड़े और एजेंट विक्की द्वारा बताए खाते में डाल दिए, मगर विक्की ने उसके बेटे को आगे तालिबान के लड़ाकों के पास बेच दिया। 

PunjabKesari

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News