''अग्निपथ योजना'': शहर में ''भारत बंद'' का नहीं दिखा कोई असर

punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 02:26 PM (IST)

बुढलाडा (बंसल): भारत में अग्निपथ योजना का विरोध बढ़ता ही जा रहा है जिसके खिलाफ कई संगठनों ने सोमवार को बंद का आह्वान किया था लेकिन बुढलाडा शहर में कोई असर नहीं दिखा। सभी बाजार रेलवे रोड, फुहारा चौक, भीखी रोड, नंबरां वाला बाजार, गांधी बाजार, बस स्टैंड रोड, आई.टी.आई. चौक पर कारोबार रोजमर्रा की तरह खुला रहा। पंजाब सरकार ने पुलिस को हाई अलर्ट जारी किया था जिसके तहत पुलिस विभाग की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही है। डी.एस.पी. सुख अमृत सिंह के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर चैकिंग की जा रही है। वहीं रेलवे स्टेशन पर सर्विलेंस कैमरे लगाकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इस संबंध में एस.एच.ओ. सिटी गुरलाल सिंह ने बताया कि पुलिस बल की ओर से बाजार में पैनी नजर रखी जा रही है। इस अग्निपथ के विरोध में देशभर में से 491 ट्रेनें प्रभावित हुईं, जिनमें से 229 मेल ट्रेनें और 254 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila