पंजाब विधानसभा में दोबारा लाएंगे ‘कृषि संशोधन बिल’ : अमरेंद्र

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 10:14 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी) : मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि उनकी सरकार कृषि कानूनों को बेअसर करने के लिए पंजाब विधानसभा में संशोधन बिल फिर लाएगी, क्योंकि पहले पास बिलों को राज्यपाल ने राष्ट्रपति के पास नहीं भेजा है। उन्होंने कहा कि संविधान अनुसार बिलों को अगर विधानसभा द्वारा दो बार पास किया जाता है तो राज्यपाल को राष्ट्रपति के पास भेजने ही पड़ते हैं।

संविधान के आर्टीकल 254 (2) के तहत राज्यों को कानूनों में संशोधन के लिए अधिकृत किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति से मुलाकात करने के लिए दोबारा समय मांगेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सुझाव पर खेती कानूनों और किसान आंदोलन के मुद्दे पर केंद्रीय गृृह मंत्री के साथ निरंतर संबंध में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News