कृषि विभाग के ज्वाइंट डायरैक्टर ने डी.ए.पी. खाद की किल्लत को लेकर दिया यह बयान

punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 03:11 PM (IST)

लुधियाना (नरिन्दर): किसानों के बीच डी.ए.पी. खाद को लेकर सरकार खिलाफ गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस को लेकर मालवा पट्टी के कई जिलों में किसानों ने धरने प्रदर्शन भी किए हैं परन्तु कृषि विभाग के ज्वाइंट डायरैक्टर इन्पुट डा. बलदेव सिंह ने कहा है कि अब पंजाब में गेहूं की लगभग 60 प्रतिशत के करीब बिजाई हो चुकी है। उन्होंने कहा कि डी.ए.पी. खाद की उतनी किल्लत नहीं है, जितनी दिखाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि पंजाब में 35 लाख हैक्टेयर में गेहूं की बिजवाई होती है, इसलिए 5.5 लाख मीट्रिक टन डी.ए.पी. खाद की जरूरत पड़ती है। इसमें से 3 लाख मीट्रिक टन खाद इस बार उपलब्ध था। डा. बलदेव सिंह ने बताया कि ज्यादातर डी.ए.पी. खाद बाहर के देशों से ही भारत में आती है और चीन इसका बहुत बड़ा मैन्यूफैक्चरर है।

बीते साल बड़ी संख्या में चीन की तरफ से डी.ए.पी. खाद भारत भेजी गई थी परन्तु इस साल कोरोना कारण और चीन के साथ भारत के अच्छे सबंध न होने के कारण भी डी.ए.पी. खाद की किल्लत जरूर कहीं न कहीं लोगों को पेश आई है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से लगातार इसको लेकर यत्न किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कीमतों को लेकर भी केंद्र सरकार की तरफ से डी.ए.पी. खाद और किसानों को अलग-अलग स्लाट में सब्सिडी दी जा रही है जिससे इस का बोझ किसानों पर न पड़े।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News