पंजाब में एड्स पीड़ितों की संख्या 75,969 पर पहुंची

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 08:43 AM (IST)

चंडीगढ़/पटियाला(परमीत): पंजाब में एड्स पीड़ितों का आंकड़ा 75,969 पर पहुंच गया है। सेहत विभाग के जुलाई 2019 तक के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में अब तक 69,87,806 व्यक्तियों का टैस्ट किया गया है, जिसमें से 75,969 केस पॉजीटिव पाए गए हैं। 

प्रदेश में आबादी के अनुपात से एड्स पीड़ितों की दर 1.09 फीसदी है। सबसे अधिक 16,619 केस अमृतसर जिले में पॉजीटिव पाए गए हैं, जबकि सबसे कम 699 केस फाजिल्का में पाए गए हैं। बरनाला में 812, बठिंडा में 3286, फरीदकोट में 2812 केस पाए गए हैं।

फतेहगढ़ साहिब में 823, फिरोजपुर में 2981, गुरदासपुर में 3267, होशियारपुर में 2760, जालंधर में 7861, कपूरथला में 2212, लुधियाना में 8949, मानसा में 990, मोगा में 2367, मोहाली में 1041, मुक्तसर में 926, नवांशहर में 1331, पठानकोट में 1976, पटियाला में 7769, रूपनगर में 1571, संगरूर में 1857 और तरनतारन में जुलाई 2019 तक 3060 केस एच.आई.वी. पॉजीटिव पाए गए हैं।

swetha