एम्स की टॉपर अलीजा बनना चाहती है हार्ट स्पेशलिस्ट

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 09:50 PM (IST)

लहरागागा(गोयल): डा. देव राज डी.ए.वी. सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल लहरागागा की छात्रा अलीजा बांसल सुपुत्री विजय कुमार निवासी लहरागागा ने आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मैडीकल साइंस (एम्स) की परीक्षा में से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करके आल इंडिया स्तर पर पहली पोजीशन हासिल करके अपना, अपने माता-पिता, स्कूल व शहर के नाम को चार चांद लगाए हैं। अलीजा ने दाखिला परीक्षा के लिए लक्ष्य इंस्टीट्यूट पटियाला से कोचिंग ली थी।

रोजाना 5-6 घंटे करती थी पढ़ाई 
पंजाब केसरी के साथ बातचीत करते अलीजा ने कहा कि वह एम.बी.बी.एस. करने के बाद डी.एम. कारडोलाजी करना चाहती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों को दिया। अलीजा के पिता विजय कुमार अध्यापक हैं जबकि माता प्राइवेट कालेज में लाइब्रेरियन हैं और बड़ा भाई आई.आई.टी. दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है। संयुक्त परिवार में रहती अलीजा को पढ़ाई का साथ-साथ संगीत और बैडमिंटन खेलने का शौक भी है। उसने बताया कि वह रोजाना 5-6 घंटे पढ़ाई करती थी। 


 

Vaneet