रंजिश को लेकर हुए झगड़े में की हवाई फायरिंग, 1 घायल

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 12:53 AM (IST)

मोगा, (आजाद): गत 7 सितम्बर को पुरानी रंजिश के चलते तहसील काम्पलैक्स धर्मकोट के बाहर 2 पक्षों के मध्य हुए लड़ाई-झगड़े में हवाई फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। गोली लगने से सिमरनजीत सिंह उर्फ सन्नी निवासी गांव दातेवाला घायल हो गया, जिसे डी.एम.सी. लुधियाना दाखिल करवाना पड़ा। धर्मकोट पुलिस द्वारा सिमरनजीत सिंह उर्फ सन्नी के बयानों पर सुखविंद्र सिंह उर्फ गुल्लू, कुलविंद्र सिंह उर्फ किंदा, हनी, पिंटू प्रधान, करण सिंह उर्फ करणा, सुंदर सिंह सभी निवासी गांव दातेवाला तथा 9 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस को दिए शिकायत पत्र में सिमरनजीत सिंह उर्फ सन्नी ने बताया कि वह अपने गांव दातेवाला के स्कूल की ग्राऊंड की निशानदेही करवाने के लिए तहसील कार्यालय धर्मकोट में हलका पटवारी के पास गया था। वहां कथित आरोपियों ने उसे घेर लिया और सुखविंद्र सिंह ने ईंट मारकर घायल कर दिया, जबकि कुलविंद्र सिंह उर्फ किंदा ने अपनी पिस्टल से गोली चला दी जो मेरे दाएं जांघ पर जा लगी, जिससे मैं बुरी तरह से घायल होकर गिर गया और दूसरे कथित आरोपियों ने भी अपने रिवाल्वर से हवाई फायर किए। इस पर मुझे सिविल अस्पताल कोटईसे खां दाखिल करवाया गया। डाक्टरों ने मेरी नाजुक हालत को देखते हुए डी.एम.सी. लुधियाना रैफर कर दिया। उसने कहा कि कथित आरोपियों के साथ उसका पहले भी लड़ाई-झगड़ा हुआ था, जिस कारण वह मेरे साथ लड़ाई-झगड़ा करते आ रहे थे।

नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी 
जब इस संबंध में थाना प्रभारी जोङ्क्षगद्र सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि वह उक्त मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और इस मामले की अग्रिम जांच सहायक थानेदार सुरजीत सिंह द्वारा की जा रही है। उक्त लड़ाई-झगड़े में दूसरे पक्ष का कोई घायल हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिली। कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

Des raj