‘उड़ान’ स्कीम बंद होने के बाद एयर इंडिया की पहली लुधियाना-दिल्ली फ्लाइट आई साहनेवाल

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 09:59 AM (IST)

लुधियाना(बहल): केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ स्कीम बंद होने के बाद एयर इंडिया की सितम्बर माह की दिल्ली से पहली मॉर्निंग फ्लाइट शनिवार को लुधियाना के साहनेवाल एयरपोर्ट पर लैंड हुई। एयर इंडिया का 72 सीटर एयरक्राफ्ट ए.टी.आर.- 72 मात्र 20 पैसेंजर्स के साथ सुबह 10.15 बजे लुधियाना पहुंचा और 10.45 बजे 12 यात्रियों के साथ दिल्ली के लिए वापस रवाना हुआ।

बता दें कि मोदी सरकार की रीजनल कनैक्टीविटी स्कीम (आर.सी.एस.) के अधीन मिशन उड़ान के तहत एयरलाइन की ओर से 10 सितम्बर 2020 से लुधियाना दिल्ली की मॉर्निंग फ्लाइट शुरू करने की घोषणा के बाद कोरोना महामारी के मद्देनजर पैसेंजर लोड कम होने के चलते उड़ानों का सिलसिला 26 सितम्बर तक स्थगित कर दिया गया था। 

Sunita sarangal