अमृतसर एयरपोर्ट से लंदन के लिए एयर इंडिया ने भरी पहली उड़ान

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2019 - 10:26 AM (IST)

अंमृतसर(सुमित): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर एयर इंडिया कंपनी की पहली फ्लाइट ने अमृतसर हवाई अड्डे से लंदन के लिए सुबह 3.10 पर पहली उड़ान भरी। इसकी खासियत यह है कि इस पर 'एक ओंकार' का धार्मिक चिह्न बना हुआ है, जिसने सिक्ख कौम को अलग पहचान दी है।

केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला और राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने हवाई यात्रा को रवाना किया। भाजपा नेता सोम प्रकाश और श्वेत मलिक ने इस फ्लाइट के लिए मोदी सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि धार्मिक चिह्न लगा कर एयर इंडिया ने एक अच्छा काम किया है। इस मौके पर क्रिकेटर हरभजन सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इस फ्लाइट के द्वारा लोग सीधा लंदन से जुड़ेंगे।

फ्लाइट शेड्यूल

31 अक्तूबर को शुरू हुई यह फ्लाइट अमृतसर-लंदन के बीच हफ्ते में 3 दिन सोमवार, गुरूवार और शनिवार को उड़ानें भरेगी। इस फ्लाइट में एयर इंडिया मुसाफिरों को पंजाबी खाना परोसेगी। सरकारी जहाज कंपनी की लंदन और अमृतसर दरमियान यह अकेली सीधी फ्लाइट है। इससे पहले एयर इंडिया अमृतसर-बरमिंघम के बीच हफ्ते में 3 दिन उड़ानें चला रही है।  

Edited By

Sunita sarangal