स्कूल में चल रहे मोबाइल तलाशी अभियान दौरान बच्चे के बैग से एयर पिस्टल बरामद

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 07:35 AM (IST)

दीनानगर (कपूर) : सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में एक बच्चे के स्कूल बैग से एयर पिस्टल मिलने का मामला सामने आया है। प्रिं. जसकरण सिंह काहलों ने बताया है कि स्कूल में अनुशासन कायम रखने हेतु स्कूल में विद्यार्थियों के मोबाइल लाने पर पाबन्दी लगाई गई है। तलाशी अभियान के तहत आज स्कूल में 11वीं व 12वीं कक्षा में जांच की गई तो जब एक अध्यापिका ने 4-5 विद्यार्थियों को अलग टोली में बातें करते देखा था, उसे उनके पास मोबाइल होने का संदेह हुआ। विद्यार्थियों के पास मोबाइल होने बारे पूछने पर उन्होंने कहा कि मोबाइल उनके पास नहीं है जिसपर उस अध्यापिका ने एक विद्यार्थी के स्कूल के बैग की तलाशी ली तो हैरान रह गई कि उसके बैग में एक एयर पिस्टल थी।

उक्त अध्यापिका ने तुरन्त क्लास इंचार्ज व स्कूल के प्रिंसीपल को यह बात बताई। प्रिं. काहलों ने बताया कि जिस विद्यार्थी के बैग से एयर पिस्टल बरामद हुई थी, उससे पूछा गया कि वह यह स्कूल क्यों लेकर आया तो उसने यह अन्य विद्यार्थी की होने बारे बताया। पुलिस को स्कूल में एयर पिस्टल बरामद होने बारे पता चलने पर वह 4 विद्यार्थियों को थाने ले गई। विगत कुछ समय से दीनानगर के आसपास एक पैट्रोल पम्प सहित 2-3 अन्य लूटपाट की घटनाएं होने के कारण पुलिस इसकी बड़ी गहनता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News