Chandigarh में सुबह-सुबह सायरन बजने शुरू, मोहाली में भी Alert, लोगों से घरों में रहने की अपील

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 10:22 AM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह फिर सायरन बजने शुरू हो गए । सायरन लगातार 10 मिनट तक बजता रहा और लोगों को सावधान रहने को कहा गया।प्रशासन ने लोगों को घर के अंदर रहने की चेतावनी जारी की है।

 चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर ने लोगों को घर के अंदर रहने और अपनी बालकनी से बाहर न खड़े होने की सलाह दी है।बताया यह भी जा रहा है कि चंडीगढ़ एयरबेस स्टेशन पर ड्रोन हमले की आशंका है, जिसके बाद लगातार सायरन बज रहे हैं। 

इसके साथ ही मोहाली को भी अलर्ट पर रखा गया है।  मोहाली के डिप्टी कमिश्नर ने भी लोगों से कांच की खिड़कियों से दूर रहने और घर के अंदर रहने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ में 20 स्थानों पर लोगों को सचेत करने के लिए सायरन लगाए गए हैं और जब भी किसी प्रकार के खतरे की आशंका होती है तो सायरन बजना शुरू हो जाता है ताकि लोग सतर्क हो जाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News