9 हवाई अड्डों पर हवाई सेवाएं फिर बहाल, फ्लाइट्स होने लगी नॉर्मल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 07:40 PM (IST)

चंडीगढ़, दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में भारतीय वायुसेना के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के फौरन बाद बुधवार को श्रीनगर, जम्मू एवं लेह हवाईअड्डों सहित जिन 9 हवाईअड्डों पर व्यावसायिक विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई थी, उन्हे दोबारा से बहाल कर दिया गया है। 

भारतीय वायुसेना के पाकस्तिान में आतंकी ठिकानों पर हमला करने के बाद भारत और पाकस्तिान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए इन 9 हवाईअड्डों को बंद किया गया था। एअरलाइन अधिकारियों के मुताबिक चंडीगढ़ और अमृतसर के हवाईअड्डों को भी बंद कर दिया गया था। श्रीनगर में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने  कहा था कि,आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक विमानों की आवाजाही को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। जिन हवाई अड्डों पर सेवाओं को बंद किया गया था उनमें पंजाब के चंडीगढ़, अमृतसर और पठानकोट उत्तराखंड के देहरादून जौलीग्रांट और हिमाचल के कांगड़ा के गग्गल, और जैसलमेर हवाई अड्डे शामिल हैं। अब यहां पर फ्लाइट्स सुचारू होने लगी हैं।

Suraj Thakur