Airport जाने वाले लोगों के लिए खास खबर, फंस जाएंगे आप, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 12:57 PM (IST)

मोहाली :  अगर आप एयरपोर्ट जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, मोहाली में पंजाब बंद का पूरा असर देखने को मिल रहा है। यहां एयरपोर्ट रोड किसानों द्वारा पूरी तरह बंद की गई है, जिस कारण लोगों को एयरपोर्ट जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari

गांव लखनौर के पास भी किसानों द्वारा जबरदस्त नाका लगाया हुआ है।  इसी तरह सिंह शहीदां सोहाना गुरुद्वारा साहिब के पास का रास्ता भी बंद कर दिया गया है। किसानों ने मोहाली में रेलवे स्टेशन पर भी जाम लगा दिया है, जिसके चलते ट्रेनें भी रोक दी गई हैं।

PunjabKesari

उधर,  पंजाब से चंडीगढ़ या मोहाली आने वाली गाड़ियों को वापस लौटाया जा रहा है। खरड़-मोहाली देसुमाजरा के पास भी किसानों ने हाईवे पर ट्रैक्टर रोक दिए हैं और रोड जाम कर दिया है। इसके चलते जालंधर से चंडीगढ़ आने वाले वाहनों को वापस लौटाया जा रहा है। इस बीच, कई वाहन दाऊ गांव से होकर न्यू सनी एन्क्लेव से गुजर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News