पंजाब में छाया "शाहबाज", कीमत और खुराक जान हैरत में पड़े लोग...
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 02:21 PM (IST)
खरड़ः राजस्थान के अजमेर जिले का अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में इस बार प्रीमियम घोड़े ने शान बढ़ा दी है। मारवाड़ी नस्ल के ऊंचे कदम और चमकदार काली त्वचा वाला काला घोड़ा बड़ा आकर्षण का केंद्र रहा।
अपनी नस्ल और सुंदर कद-काठी के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बने शाहबाज की कीमत 15 करोड़ बताई जा रही है। शाहबाज के मालिक गुरप्रताप सिंह पडियाला ने बताया कि हर साल पुष्कर मेले में अपने घोड़ों को लेकर आते हैं। इस बार कुल 40 जानवर लेकर आए है, जिनमें शाहबाज सबसे खास है। यह घोड़ा अब तक 5 बड़े शो जीत चुका है। वहीं पिछले साल शाहबाज ने पंजाब में 3 प्रमुख प्रतियोगिताओं में पहला और एक में दूसरा स्थान प्राप्त था। हालांकि शाहबाज को कम शो में ही लेकर गए है, लेकिन जहां भी गए वहां से ट्राफी लेकर ही आया।
साढ़े 5 फीट ऊंचाई
पडियाला ने बताया कि शाहबाज की ऊंचाई 66 उंच (साढ़े 5 फीट से ज्यादा) और उम्र 6 साल है। शाहबाज की देखरेख के लिए 24 घंटे एक व्यक्ति मौजूद रहता है। 50 हजार रुपए की खास खुराक भी दी जाती है। शाहबाज कई नैशनल शो जीत चुका है और ब्रीडिंग के लिए बहुत डिमांड रहती है। यही कारण है कि प्रजनन शुल्क 2 लाख रुपए है। उन्होंने कहा कि फिलहाल शाहबाज को बेचने का इरादा नहीं लेकिन न्यूनतम मूल्य 15 करोड़ रुपए रखा है। अब तक 9 करोड़ तक ऑफर मिल चुके है। जब तक शाहबाज की आने वाली पीढ़ी मजबूत होकर खड़ी नहीं हो जाती तक तक वे इसे बेचने का विचार नहीं करेंगे।

