अजनाला हिंसा: केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 10:42 AM (IST)

अमृतसर: अजनाला हिंसा को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने गत दिन सारी रिपोर्ट गृह मंत्री को भेजी है जिसे लेकर गृह मंत्री काफी गंभीर नजर आ रही है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने अजनाला हिंसा के हर पहलू को खंगाला है जिसके चलते यह बात निकल कर सामने आई है कि अगर पुलिस चाहती तो अमृतपाल सिंह और उसके साथी जो हथियारों से लैस थे, उन्हें उनके गांव जल्लूपुर खेड़ा में रोक सकती थी लेकिन पुलिस ने ऐसा कोई उद्यम नहीं किया।

अगर पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम उठाया जाता तो शायद इस बड़ी हिंसा से बचा जा सकता था।  वहीं डी.जी.पी.  गौरव यादव के आदेशों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी परंतु फिर भी यह अजनाला कांड पुलिस की लापरवाही और खामियों को दर्शा रहा है। जिक्रयोग्य है कि पंजाब में बड़ा इकट्ठ होने के लेकर खुफिया विभाग ने पहले ही अलर्ट कर दिया था परंतु इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय एजेंसी रिपोर्ट में अमृतपाल के साथियों को लेकर भी मामला गरमाया है। उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियारों को लेकर भी चर्चा छिड़ी हुई है जिसके चलते हथियारों की जांच भी की जा सकती है। वहीं अमृतपाल सिंह को विदेश से होने वाली फंडिग होने का भी शक जताया जा रहा है जो जांच के घेरे में है। सूत्रों के अनुसार अजनाला कांड की जांच एन.आई.ए. अपने हाथों में ले सकती है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila