सुखबीर बादल को 'तनखाईया' घोषित करने के आदेश पर श्री अकाल तख्त का बड़ा फैसला
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 07:58 PM (IST)

पंजाब डैस्क : सिख पंथ से जुड़ी सियासत में शनिवार को एक बड़ा मोड़ देखने को मिला, जब अकाल तख्त साहिब ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को 'तनखाईया' करार देने के फैसले को खारिज कर दिया। यह निर्णय उस बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता अकाल तख्त के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गडगज ने की।
गौरतलब है कि हाल ही में पटना साहिब के पंज प्यारे द्वारा सुखबीर बादल को पंथ विरोधी गतिविधियों के चलते 'तनखाईया' घोषित किया गया था। यह मामला धार्मिक और सियासी हलकों में गर्माया हुआ था, लेकिन अब अकाल तख्त ने इस पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि यह फैसला 'सिद्धांतहीन' और प्रक्रिया-विरोधी था।
वहीं बैठक के दौरान अकाल तख्त साहिब ने पटना साहिब के हेड ग्रंथी भाई गुरदयाल सिंह को 'तनखाईया' घोषित कर दिया है। उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए आदेश दिए गए हैं कि— वे किसी भी पंथक स्टेज पर नहीं बुलाए जाएंगे। उनकी धार्मिक सेवाओं पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई गई है और उन्हें आगामी 15 दिनों में अकाल तख्त में हाजिर होकर सफाई देनी होगी।
इस फैसले से एक ओर जहां सुखबीर बादल को बड़ी राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर अकाल तख्त ने यह स्पष्ट कर दिया है कि धार्मिक मर्यादाओं और सिद्धांतों के उल्लंघन पर बिना पक्षपात के कार्रवाई की जाएगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाई गुरदयाल सिंह अकाल तख्त के सामने क्या रुख अपनाते हैं और पंथ में उनकी भूमिका आगे कैसी होगी।