अकाली-भाजपा सरकार के घोटालों की होगी पूरी जांच : कैप्टन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 28, 2018 - 08:54 AM (IST)

चंडीगढ़  (ब्यूरो): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने मंगलवार को घोषणा की कि पिछली अकाली-भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों की पूरी तरह जांच की जाएगी और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।मंगलवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई 2 दिवसीय बहस का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई घोटाले, सड़क घोटाले, छात्रवृत्ति घोटाले, अवैध खनन समेत सभी घोटालों की बारीकी से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। अवैध खनन के मामले में जस्टिस नारंग आयोग की रिपोर्ट सदन के चालू सत्र में ही पेश कर दी जाएगी। हालांकि पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह को किसी भी गैर-कानूनी कार्रवाई में संलिप्त नहीं पाया गया, फिर भी उन्होंने नैतिकता के आधार पर अपना त्याग पत्र दे दिया। उन्होंने कहा कि नई खनन नीति के तहत पिछली सरकार द्वारा शुरू की रिवर्स बिङ्क्षडग की नीति समाप्त कर दी है। नई नीति से खनन की नीलामी से आय 2016-17 में 42 करोड़ रुपए से बढ़कर 2017-18 में 123 करोड़ रुपए हुई है। उन्होंने कहा कि वह फिर भी इससे संतुष्ट नहीं हैं इसलिए एक कैबिनेट सब-कमेटी बनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही एक नया लोकपाल एक्ट पास करेगी।

Punjab Kesari