अकाली-भाजपा का संयुक्त शिष्टमंडल राज्यपाल से मिला

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 02:05 PM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): शिरोमणि अकाली दल व भाजपा का शिष्टमंडल इनके अध्यक्षों सुखबीर सिंह बादल तथा श्वेत मलिक के नेतृत्व में पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर से मिला।

 

पंजाब राज भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह एवं मलिक सकारात्मक ऊर्जा लेकर लौटे हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा में पंजाब व सिख इतिहास पढ़ाने से सरकार के इंकार बारे बताते हुए शिष्टमंडल ने मांग पत्र में कहा कि गुरुओं की धरती पर लोगों के मनों में सिख धर्म, सिख विचारधारा व सिखी जीवन की निशानियों को मिटाने की यह गहरी साजिश है। 

 

सुखबीर व मलिक ने कहा कि पंजाबी व सिख कभी भी इजाजत नहीं देंगे कि बहादुर व देशभक्त सिख कौम की बेमिसाल विरासत, इतिहास व पंजाब के इतिहास को कोई तबाह करने की कोशिश करे। उन्होंने राज्यपाल को निवेदन किया है कि मामले में जब तक उच्च स्तरीय जांच नहीं हो जाती मौजूदा सत्र दौरान 11वीं व 12वीं की पढ़ाई के लिए पंजाब व सिख इतिहास बारे पुरानी किताबों व सिलेबस को ही अमल में लाया जाए।

Punjab Kesari