शिअद-भाजपा नेताओं ने हमले के शिकार वनकर्मियों का जाना हालचाल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 07:55 PM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (शिअद)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज पीजीआई में जाकर दो वनकर्मियों का हालल पूछा जिन पर मोहाली में कल माजरी ब्लॉक में रेत माफिया ने हमला किया था। प्रतिनिधि मंडल में शिअद उपाध्यक्ष डा. दलजीत सिंह चीमा और भाजपा महासचिव दिनेश कुमार शामिल थे। बाद में चीमा ने आरोप लगाया कि घायल वनकर्मी दविंद्र सिंह को कमरा तक नहीं दिया गया है और वह सर्जरी वार्ड के कॉरीडोर में स्ट्रेचर पर थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दविंद्र सिंह के परिजनों पर दबाव डाला जा रहा है कि वह दविंद्र सिंह को डिस्चार्ज करवाकर ले जाएं। शिअद-भाजपा नेताओं ने दविंद्र सिंह और बेलदार करनैल सिंह के समुचित ईलाज की मांग की है। 

चार लोग गिरफ्तार
वन मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने वन क्षेत्र की रखवाली करने वाले कर्मचारी पर हुए हमले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह काम रेत तथा लकड़ी माफिया का है। वन मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने सियूंक गांव में वन विभाग के कर्मचारी पर हुए हमले की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आज यहां पत्रकारों से कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। रेत और लकड़ी माफिया की तरफ से वन कर्मचारियों पर किए गए हमलों को गंभीरता से लिया जा रहा है और भविष्य में कर्मचारियों को हथियारों के साथ लैस किया जाएगा। 

उन्होंने वन विभाग के उच्च अधिकारियों को नई नीति को जल्द तैयार करने के आदेश देते हुए कहा कि सरकार राज्य वन्य क्षेत्र तथा कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति वचनबद्ध है और इस दिशा में सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। जल्द ही इस बारे में नई नीति तैयार करके मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। धर्मसोत ने कहा कि सियूंक गांव में हुई घटना में गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए और मामूली रूप से घायलों को 21-21 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। घायल चौकीदारों को दो-दो वेतन वृद्धि दी जाएंगी तथा विभाग की तरफ से उन्हें बहादुरी पुरुस्कार भी दिए जाएंगे। 
 

Vaneet