बड़ी ख़बर: बेअदबी मामलों पर बनी नई SIT के ख़िलाफ़ केस दर्ज करवाएगा ''अकाली दल''

punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 03:19 PM (IST)

अमृतसर: आज अकाली दल के बड़े नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की कैप्टन सरकार पर जोरदार हमले किए। उन्होंने कई मुद्दों पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को घेरा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बेअदमी मामले में बनाई गई नई एस.आई.टी. के खिलाफ कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के इशारों पर पड़ताल कर रही है।

उनकी तरफ से साफ़ कहा गया कि पंजाब में नई एस.आई.टी. बेअदबी मामले में गुमराह कर रही है। इतना ही नहीं वह इस मामले में अकाली दल की छवि को खराब कर रही है। अपनी जांच के दौरान वह हाईकोर्ट के फैसले का भी उल्लंघन कर रहे है जो बिलकुल गलत है। उन्होंने साफ़ कहा कि अकाली दल इसके खिलाफ चुप नहीं बैठेगा। अकाली दल चंडीगढ़ में इस मामले के खिलाफ केस दर्ज करवाएगा। वही एस.आई.टी. की तरफ से सुखबीर बादल को तलब करने के सवाल पर मजीठिया ने कहा कि सुखबीर बादल उनके आगे ज़रूर पेश होंगे और पूरी तरह इस मामले में सहयोग देंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि कोटकपूरा कांड मामले में स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम (एस.आई. टी .)  चंडीगढ़ के सैक्टर-4 स्थित प्रकाश बादल के सरकारी फ्लैट पर पहुंची थी। इस दौरान प्रकाश सिंह बादल से लगभग ढाई घंटा पूछताछ की गई। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल दोनों अपने फ्लैट में मौजूद थे। इस मामले में एस.आई.टी. पूछताछ को लेकर सुखबीर बादल की तरफ से भी सवाल उठाए गए थे।  उन्होंने कहा था कि एसआईटी की पूछताछ से उनको ऐतराज है। इस मामले में हो रही जांच से वह बेहद खफा है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News