विधायकों को मंत्री रैंक देने पर अकाली भड़के,कैप्टन ने निकाली भड़ास

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 04:17 PM (IST)

चंडीगढ़: कैप्टन सरकार द्वारा 6 विधायकों को सलाहकार नियुक्त कर कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का दर्जा देकर सरकारी खजाने पर फालतू बोझ डालने को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। सीनियर नेता परमिन्दर सिंह ढींडसा और बिक्रम मजीठिया ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कानून की धज्जियां उड़ाकर 6 सलाहकारों की नियुक्तियां की हैं। नियमों मुताबिक 15 प्रतिशत विधायकों को ही कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है, जबकि मुख्यमंत्री ने नियमों का उल्लंघन करके यह नियुक्तियां की हैं। 

उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस सरकार समाज के सभी वर्गों को सुविधा देने से टालमटोल कर रही है, दूसरे तरफ मुख्यमंत्री पंजाब के खजाने पर फालतू बोझ डाल रहे हैं। ताजा नियुक्तियों से सरकार के अंदर राजनीतिक नियुक्तियों की संख्या 26 हो गई है, जिनमें 12 सलाहकार, 4 राजनीतिक सचिव, 9 विशेष कार्य वाहक अधिकारी और एक मुख्य संसदीय सलाहकार शामिल है। इसके साथ ही अकाली नेताओं ने कहा कि उन्होंने स्पीकर से मुलाकात करके आम आदमी पार्टी से छोड़ चुके 8 विधायकों पर भी जल्द फैसला लेने के लिए कहा है। 

swetha