पंजाब के इस रेलवे स्टेशन पर धरना दे रहे अकाली दल (अ) के कार्यकर्ता हिरामत में

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 04:17 PM (IST)

टांडा उड़मुड़: शिरोमणि अकाली दल अमृतसर द्वारा किसानी संघर्ष की हिमायत, डिब्रूगढ़ जेल में बंद सिख युवाओं और बंदी सिंहों की रिहाई की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन मुकेरियां पर दिए जाने वाले विरोध धरने के दौरान  पुलिस ने पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: Breaking: चंडीगढ़ सीनियर डिप्टी मेयर चुनाव, इस पार्टी ने मारी बाजी

इस संबंध में बताया जा रहा है कि आज सुबह मुकेरियां थाना के एस.एच.ओ. शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के वरिष्ठ नेता मास्टर कुलदीप सिंह मसीती के जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह खुनखुन, वरिष्ठ नेता गुरनाम सिंह सिंघड़ीवाल, युवा नेता संदीप सिंह खालसा, हरभजन सिंह मसीती, इंद्रजीत सिंह, प्रकाश सिंह मसीती, बघेल सिंह टांडा और अन्य नेता रेलवे स्टेशन मुकेरियां  पर धरना देने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया और थाना सिटी मुकेरियां में हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि पार्टी प्रधान सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने आज पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग मुद्दों पर रेलें रोकने को लेकर रेलवे स्टेशन पर धरना देने का आह्वान किया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News