Video: अकालियों के भूल बख्शाने समागम पर जानें क्या बोली भाजपा

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 01:33 PM (IST)

नर्इ दिल्ली /चंडीगढ़: अमृतसर में श्री दरबार साहिब में अकाली दल के भूल बख्शाने के समारोह के हक में बोलते हुए भाजपा ने विरोधियों को करार जवाब दिया है। भाजपा नेता आर. पी. सिंह का कहना है कि हर सिख अपनी भूल के लिए माफी मांग सकता है। इसके बाद श्री अकाल तख़्त साहिब को जैसे सही लगेगा,वही होगा।

उन्होंने कहा कि अपनी भूलों की माफी मांगना कोई बुरी बात नहीं है। आम व्यक्ति भी हर रोज गुरुद्वारे जाकर अपनी भूलों के लिए माफी मांगते है।  यदि कोई राजनीतिक नेता गुरुघर में माफी मांग रहा है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। भाजपा नेता ने माना कि बरगाड़ी और बेअदबी कांड में सरकार की कहीं ना कहीं लापरवाही रही है। सरना भाइयों द्वारा बादलों को तनख्वाहिया करार दिए जाने के बयान पर बोलते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उनको किसी के बारे में ऐसा कहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बारे आखिरी फैसला जत्थेदार की तरफ से ही लिया जाएगा

 

Vatika