अकाली दल का जवाबी वार, केस कत्ल करने वाले सिद्धू को किया जाए तलब

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 07:49 PM (IST)

अमृतसर: बादलों के खिलाफ श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से कार्रवाई की मांग करने वाले नवजोत सिद्धू के खिलाफ दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के जनरल सेक्ट्री और अकाली नेता मनजिन्दर सिंह सिरसा ने बड़ा हमला बोला है। सिरसा ने कहा कि केसों की संभाल न करने वाले नवजोत सिद्धू को सबसे पहले श्री अकाल तख्त साहिब पर तलब किया जाना चाहिए। सिरसा ने कहा कि कभी राधे मां के दरबार जाना वाला और कभी सिरसा वाले साध की बात करने वाला व्यक्ति कभी सिख नहीं हो सकता। इसलिए सिद्धू को श्री अकाल तख्त साहिब जाने का कोई अधिकार नहीं। श्री अकाल तख्त साहब को सबसे पहले सिद्धू को ही तलब करना चाहिए। 

फरीदकोट रैली की मंजूरी न दिए जाने पर सिरसा ने कहा कि सरकार का यह फैसला एमरजैंसी के दिनों की याद करवाता है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भी यही पॉलिसी रही थी, वह अकाली दल को खत्म करना चाहती थी जिसका अंजाम पूरे देश को भुगतना पड़ा था। सिरसा ने कहा कि कांग्रेस के जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन को पहले लोगों ने, फिर मीडिया ने और अब अदालत ने भी नाकार दिया है। लोगों की कचहरी में कांग्रेस बुरी तरह फेल हो चुकी है और लोगों का उत्साह देख कर ही अकाली दल की यह रैली रद्द की गई है। 

Vaneet