एयरपोर्ट विवाद में अकाली दल की एंट्री, जाने क्या बोले सुखबीर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 08:41 PM (IST)

लुधियाना: अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम को लेकर छिड़े विवाद में अब अकाली दल ने भी एंट्री की है। पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर ही रहना चाहिए। सुखबीर मुताबिक इस बाबत पहले ही फैसला किया गया था। पंजाब सरकार पर हमला बोलते सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब हो चुकी है और कांग्रेस के अपने ही विधायक रेत और नशे के माफिया बने हुए हैं। नागरिकता संशोधन एक्ट पर सुखबीर ने साफ किया कि वह पहले ही पार्लियामेंट में मुसलमानों के हक में बोल चुके हैं और यह कह चुके हैं कि बिल में मुस्लिम भाईचारे को भी शामिल करना चाहिए। 

बता दें कि चंडीगढ़ से भाजपा की सांसद किरण खेर ने पंजाब सरकार की ओर से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलकर मोहाली एयरपोर्ट करने को लेकर ऐतराज जताया था। खेर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट चंडीगढ़ के नाम पर होना चाहिए। मोहाली के नाम पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को कोई नहीं जानता है। कांग्रेस के स्थानिक नेता पवन बांसल ने भी भाजपा के सुर के साथ सुर मिलाया था।  

Vaneet