अकाली दल ने बरगाड़ी बेअदबी मामलों में दाखिल क्लोजर रिपोर्ट का विरोध किया

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 10:48 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बरगाड़ी में हुई बेअदबी की घटनाओं संबंधी मोहाली की एक अदालत में सी.बी.आई. द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने का सख्त विरोध किया है तथा मांग की है कि इस रिपोर्ट को वापस लिया जाए और बेअदबी केसों की जांच को अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचाया जाए। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटना ने पूरे सिख समुदाय को बुरी तरह झिंझोड़ कर रख दिया। अकाली दल इस अपराध के दोषियों का पर्दाफाश करने तथा उन्हें कानून के कटघरे में लाने के लिए वचनबद्ध है। इसे ध्यान में रखते हुए हम मांग करते हैं कि सी.बी.आई. क्लोजर रिपोर्ट को तत्काल वापस लिया जाए। 

सुखबीर ने कहा कि पार्टी सिर्फ इस क्लोजर रिपोर्ट को वापस लेने के ही पक्ष में नहीं, बल्कि यह भी चाहती है कि सी.बी.आई. इस केस की जांच को सिरे चढ़ाने के लिए अपने प्रयासों में दोगुनी तेजी लाए। उन्होंने कहा कि अकाली दल सी.बी.आई. के लिए एक समय सीमा निश्चित करने के भी हक में है, ताकि इस केस की दोबारा जांच तेजी से मुकम्मल हो। उन्होंने कहा कि हम इस बारे में केंद्र सरकार के पास पहुंच करेंगे तथा यदि आवश्यकता पड़ी तो केंद्रीय गृह मंत्री से भी मिलेंगे।

Vaneet