शिअद की पोल खोल रैली का दूसरा चरण जल्द: चीमा

punjabkesari.in Monday, Aug 06, 2018 - 07:09 PM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) राज्य में अगले कुछ दिनों मेंं ऐतिहासिक मौकों पर चार बड़ी रैलियां करेगी तथा राज्य भर में पोल खोल रैली करके कैप्टन सरकार की विफलता को उजागर करेगा। पार्टी के प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष डा. दलजीत चीमा ने आज यहां बताया कि पार्टी ने चार बड़ी रैलियां करने का फैसला किया है।

पहली रैली 15 अगस्त को ईसडू (खन्ना) में, संत हरचंद सिंह लोंगोवाल के शहीदी दिवस पर 20 अगस्त को लोंगोवाल गांव में ,तीसरी रैली रक्षाबंधन पर छप्पर मेला के दिन 26 अगस्त को बाबा बकाला में और चौथी 25 सितंबर को छपार गांव में होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए लोगों से मिलने का अभियान चलाया जाएगा। पोलखोल रैलियां प्रदेश भर में की जाएगी जिन्हें धान की कटाई के मौसम के कारण बंद कर दिया गया था। पहले चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया गया तथा शेष विधानसभा क्षेत्रों को इस अभियान के दौरान कवर किया जाएगा।   शिअद के उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने समाज के सभी वर्गों के साथ धोखा किया है। उसने चुनाव से पहले लोगों से किए वादे पूरे नहीं किए हैं। वे सरकार की कारगुजारियों का इन रैलियों के माध्यम से खुलासा करेंगे । पोलखोल रैली का कार्यक्रम जल्द घोषित किया जाएगा।

Vaneet