स्वतंत्रता दिवस पर अकाली दल का केन्द्र व पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, की नारेबाजी

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 05:38 PM (IST)

तरनतारन (रमन): आजादी दिवस के मौके आज स्थानीय बोड़ी चौक में शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के द्वारा केन्द्र व पंजाब सरकार के खिलाफ काले झंडे लेकर रोष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई। इस बाबत जानकारी देते हुए शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के जनरल सचिव हरपाल सिंह ब्लेयर ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा कोरोना काल के दौरान चुपचाप तीन ऑर्डिनेंस पास कर दिए गए हैं और नई मंडी स्कीम तहत किसानी को तबाह किए जाने का फैसला लिया गया है। जिसको रद्द करने के लिए वह आज काला दिवस मना रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा पंजाब की कैप्टन सरकार द्वारा गुरु साहिब की हुई बेअदबी के दोषियों को सजा ना देने के खिलाफ भी संघर्ष जारी है। उन्होंने बताया कि यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी उक्त मांगों को पूरा नहीं किया जाता। इस मौके उनके साथ दल खालसा के गुरप्रीत सिंह, सत्कार कमेटी के हरप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह बाड़ा, जसबीर सिंह और अन्य साथी मौजूद थे।

Mohit