यूथ अकाली दल की रैली में जेब कतरों का बोलबाला

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 03:50 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया): सोमवार को जलालाबाद में आयोजित यूथ अकाली दल की रैली में पहुंचे लोगों को उस समय बडा धक्का लगा जब उनमें से करीब 5 व्यक्तियों की जेबों पर चोर मुस्तैदी से हाथसाफ करके ले गए। उधर रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे व रैली में आने जाने वाले हर व्यक्ति की तलाशी हो रही थी परंतु यह किसी को भी नहीं पता था कि रैली के बाद उनकी जेबों की तलाशी हो जाएगी। वहीं जेब कतरों ने पत्रकारों को भी नहीं बख्शा। 

जानकारी अनुसार जिस समय बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की प्रैस कांफ्रेंस चल रही थी तो पत्रकारों के अलावा आम लोग व अकाली दल के पदाधिकारी भी उपस्थित थे तो जैसे ही प्रैस कांफेंस खत्म हुई तो पंजाब केसरी के पत्रकार ने अपनी जेब का देखा तो उसकी पिछली जेब में से पर्स गायब था व उस पर्स में 6500 रुपए व कुछ जरुरी कागज व खाली चैक भी थे व साथ ही एक लीविंग इंडिया के पत्रकार अशविंदर तनेजा का 3 हजार रुपए, 2500 रुपए बब्बू जलालाबाद, 3 हजार रुपए ओम प्रकाश व इसे अलावा ओर भी लोग पर्स चोरी होने की बात कह  रहे थे। उधर थाना सिटी एसएचओ को इस बारे जानकारी दी गई है।

झलकियां
-यूथ अकाली दल की रैली में बच्चे व बुुजुर्ग भी पहुंचे।
-प्रकाश सिंह बादल को बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने बताया रेलगाडी का इंजन।
-रैली में जेब कतरों का रहा बोलबाला।
-मजीठिया ने जनता के मूंह से निकलवाया कौन सा चाहिए उम्मीदवार।
-मंच पर मिली राय सिख बिरादरी के पदाधिकारियों को तरजीह।
-अपने भाषण में मजीठिया ने शेर सिंह घुबाया बारे नहीं की खास टिप्पणी।
-शहरी यूथ की संख्या उमीद से कम।

Mohit