अकाली दल का आरोप कांग्रेस में इस मुद्दे को लेकर चल रही बड़ी जंग

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 11:18 AM (IST)

जालंधर (लाभ सिंह सिद्धू, मृदुल): कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर जंग चल रही है और दोनों पार्टियां इस मुद्दे पर पंजाब की जनता को गुमराह करने में लगी हुई हैं। यह बात शिरोमणि यूथ अकाली दल के प्रधान परमबंस सिंह बंटी रोमाना ने यूथ अकाली दल के सीनियर नेताओं की मीटिंग के बाद में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कही।

यह भी पढ़ेंः मोबाइल विंग अधिकारियों की कार्रवाई में अड़चन डालने वालों लिया यह action

बंटी रोमाना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री के चेहरे को ले कर बड़ी लड़ाई है। चन्नी को न सिद्धू मुख्यमंत्री मानता है, न जाखड़ और न सुखजिंदर सिंह रंधावा। सब चन्नी को नीचे लगाते हैं। उन्होंने कहा कि 2022 में सिद्धू मुख्यमंत्री होंगे या फिर चन्नी इसे न तो हाईकमान स्पष्ट करती है, न ही पंजाब की कांग्रेस लीडरशिप। कांग्रेसी तो चन्नी को मुख्यमंत्री बना कर समय ही बिता रहे हैं। कांग्रेस चन्नी के नाम पर गरीब वर्ग की वोट बटोरना चाहती है पर गरीब वर्ग तो कांग्रेस की नीतियों के कारण पहले ही कांग्रेस से पक्ष बदल चुका है।

यह भी पढ़ेंः नौजवान जोड़े की संदिग्ध हालात में मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

चन्नी के नेतृत्व में मौजूदा मंत्रीमंडल में से बहुत से मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समय पर भी मंत्री थे पर न तो कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों के मसले हल किए और न ही अब चन्नी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि गुटका साहब की झूठी कसम खा कर कैप्टन और उसके साथियों ने सरकार बनाई थी पर उस समय पर किए वायदों में से एक भी पूरा नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के मंत्री और विधायक लूटने पर लगे हुए हैं क्योंकि उन्हें पता है कि सिर्फ 2 हफ्ते कोड ऑफ कंडक्ट लगने में रह गए हैं।

यह भी पढ़ेंः विवाह समारोह से लौट रहे परिवार के साथ घटा भयानक हादसा, 3 की मौत 8 घायल

बंटी रोमाना ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल की तरफ से 14 दिसंबर को मोगा के नजदीक की जा रही बड़ी रैली का आधार पंजाब यूथ अकाली दल के वर्कर और नेता 13 दिसंबर को ही बांध देंगे। उन्होंने नौजवानों को न्योता दिया कि वह 13 दिसंबर को रैली वाली जगह पर पहुंचे जिससे प्रबंधों और कामों पर उनकी ड्यूटियां लगाई जा सकें। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों के दौरान हुई रैलियों की अपेक्षा यह रैली बड़ी होगी। शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल इस रैली में अगले 5 वर्षों का पार्टी का रोडमैप रखेंगे। अकाली दल जो वायदे लोगों के साथ करता है, वह हमेशा पूरे करता है। कांग्रेस की तरह सिर्फ वोट बटोरने के लिए वायदे नहीं करता। उन्होंने कहा कि आज तक जितनी भी सहूलतें पंजाब के लोगों को मिलीं हैं, वह सब अकाली दल की सरकार ने ही दीं हैं। इस मौके पर मनजीत सिंह टीटू, इंद्रजीत बब्बर, सुखमिंदर सिंह राज्यपाल, मनबीर वडाला, चारा ढिल्लों, गगनदीप सिंह गग्गी, गुरप्रीत सिंह खालसा, गुरमिन्दर सिंह किशनपुर, जुगराज जगी और अमरप्रीत सिंह के इलावा ओर नेता भी मौजूद थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News