अकाली दल के 2 संविधानों का मामला राज्य चुनाव आयोग पहुंचा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 08:32 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): शिरोमणि अकाली दल के 2 विभिन्न संविधान होने का मामला अब पंजाब राज्य चुनाव आयोग के पास भी पहुंच गया है। सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पंजाब के नेता बलवंत सिंह खेड़ा के नेतृत्व में 11 सदस्यीय शिष्टमंडल ने राज्य के चुनाव आयोग के सचिव डा. कमल गर्ग को मिलकर इस संबंध में मांग पत्र सौंपते हुए शिरोमणि अकाली दल पर धर्म का दुरुपयोग करने के आरोप में आने वाले पंचायती चुनावों में भाग लेने से रोकने व मान्यता रद्द करने के लिए कार्रवाई की मांग की है। 

 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले खेड़ा 20 वर्षों के लंबे समय से इस मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट व होशियारपुर की कोर्ट में कानूनी लड़ाई भी लड़ रहे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट में पार्टी की मान्यता रद्द करने पर होशियारपुर की कोर्ट में अकाली नेताओं के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का केस विचाराधीन है। इस मामले में खेड़ा ने पार्टी के प्रमुख नेताओं प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल, रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा व डा. दलजीत सिंह चीमा को पार्टी बनाया है।

swetha