अकाली दल टकसाली ने मांगा सुखबीर बादल से इस्तीफा

punjabkesari.in Friday, May 24, 2019 - 06:37 PM (IST)

चंडीगढ़: अकाली दल (टकसाली) के अध्यक्ष रंजीत सिंह ब्रहमपुरा ने पंजाब में अपने को पंथिक कहलाने वाली अकाली दल की लोकसभा चुनाव में अपमानजनक हार के लिए पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल से इस्तीफा मांगा है। ब्रहमपुरा ने आज यहां एक बयान में कहा कि राज्य में अकाली दल की हार के लिए बादल परिवार जिम्मेवार है। फिरोजपुर तथा बठिंडा सीटें केवल मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की मिलीभगत से बादल परिवार को मिली हैं। इससे स्पष्ट है कि ये दोनों परिवार अपने निजी स्वार्थ के लिए लोगों को मूर्ख बनाते आ रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। 

उन्होंने कहा कि सिखों की सिरमौर अकाली दल को शहीदों ने खून पसीने से सींचा था जिसे बादल परिवार ने कलंकित किया है। एकमात्र अकाली दल ही ऐसी राजनीतिक पार्टी थी जो सिखों के हितों की रक्षा करती थी लेकिन बादलों ने इसे अपने निहित स्वार्थों के लिए इस्तेमाल किया। ऐसे कौन से कारण रहे जिनकी वजह से सिखों ने ही इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि राज्य में करारी हार के बावजूद बादल परिवार खुशी मना रहा है। पार्टी की हार बादल परिवार के गुनाहों के कारण हुई। जनता का गुस्सा वोटों के रूप में सामने आया। बादल को पार्टी कार्यकत्र्ताओं से माफी मांगनी चाहिए तथा पार्टी की प्रधानगी से इस्तीफा दे देना चाहिए। 
 

Vaneet