शिअद और आप का सदन से वॉक आउट, इमरान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव न लाने पर हंगामा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 02:26 PM (IST)

चंडीगढ़:पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को शिरोमणि दल ने सदन से वॉक आउट कर दिया। शिअद सदन में पाकिस्तान के पी.एम. इमरान खान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की मांग कर रहा था। इसके अलावा आम आदमी पार्टी और खैहरा गुट ने भी सदन से वॉक आउट किया, लेकिन इनके सदस्य कुछ समय बाद सदन में लौट आए।


 
शिअद के विधायकों ने प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद इमरान खान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने को लेकर सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया। शिअद के विधायकों ने कहा कि पुलवामा में हुए हमले को लेकर सत्ता में बैठी कांग्रेस हमारी आवाज को दबाना चाह रही है। विधायकों ने यह भी आरोप लगाया है कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह इस मामले में नवजोत सिद्धू को भी बचाने की कोशिश कर रहे हैं। 

swetha