कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय के पास जाएगा अकाली दल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 08:34 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो):1984 सिख कत्लेआम के दौरान एक भीड़ का नेतृत्व करने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के लिए अकाली दल द्वारा गृह मंत्रालय के पास पहुंच की जाएगी। 

अकाली दल अध्यक्ष तथा फिरोजपुर से सांसद सुखबीर बादल ने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के अध्यक्ष मनजिंद्र सिंह सिरसा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल गृह सचिव राजीव गोबा से मिलेगा तथा इस संबंध में एक मांग पत्र सौंपेगा। उन्होंने कहा कि अकाली दल गृहमंत्री से आग्रह करेगा कि वह एस.आई.टी. को पत्रकार संजय सूरी तथा मुख्तियार सिंह के बयान दर्ज करने का निर्देश दें, जोकि कमलनाथ के विरुद्ध मुख्य गवाह हैं।

उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में हुए 1984 सिख कत्लेआम के केसों की रोजाना सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत का गठन किए जाने की मांग करते हैं। इसके अलावा अकाली दल द्वारा भाई बलवंत सिंह राजोआणा की सजा को आजीवन कारावास में तबदील करवाने, बंदी सिंहों की रिहाई के लिए एक कमेटी बनाने तथा धर्मी फौजियों, जो आप्रेशन ब्लू स्टार के विरोध के तौर पर फौज की नौकरी छोड़ आए थे, को मुआवजा दिए जाने का आग्रह किया जाएगा। 

swetha