अकाली दल 26 को खोलेगा कांग्रेस सरकार की पोल : जागीर कौर

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 09:06 AM (IST)

जालंधर (बुलंद): शिअद की ओर से जालंधर वैस्ट हलके में पार्टी बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीबी जागीर कौर ने की। बैठक में सैंकड़ों वर्कर शामिल हुए। खासकर जसपाल कौर भाटिया की अगुवाई में 100 के  करीब महिला वर्करों ने बैठक में भाग लिया। बीबी जागीर कौर ने कहा कि 26 जून को डी.सी. दफ्तर के आगे रोष धरना लगाकर अकाली दल कांग्रेस की पोल खोलेगा कि कैसे कांग्रेस सरकार पंजाब के लोगों को पैट्रोल-डीजल के दामों के नाम पर गुमराह कर रही है।

पंजाब सरकार ने फ्यूल ऑयल पर 36.76 प्रतिशत टैक्स लगाया हुआ है। सरकार आय के अन्य साधन जुटाने में असफल रही है, इसी कारण आम लोगों पर बोझ डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सारे अकाली नेता अपने-अपने हलके से कम से कम 50 वर्कर जरूर लेकर धरने में पहुंचें। कमलजीत भाटिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार में पंजाब की जनता बड़ी परेशान हुई है। कांग्रेस डेढ़ साल में कोई विकास कार्य नहीं करवा पाई और अकाली दल की सारी भलाई योजनाओं का पैसा बंद किया हुआ है। वह अपने हलके से 100 लोगों को लेकर धरने में पहुंचेंगे।

Anjna