अकाली दल की धमकी-अंतर्राज्यीय नदी जल संशोधन विधेयक में बदलाव न हुआ तो छोड़ देंगे भाजपा का साथ

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 09:13 AM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़(विशेष/अश्वनी): अंतर्राज्यीय नदी जल विवाद संशोधन विधेयक 2019 को लेकर शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने सख्त रुख अपना लिया है। अकाली दल ने मोदी सरकार को धमकी दी है कि अगर केन्द्र ने संशोधन विधेयक में बदलाव नहीं किया तो पार्टी भाजपा का साथ छोड़ देगी। पार्टी ने कहा कि यह विधेयक पंजाब के हितों के खिलाफ है। 

गौरतलब है कि यह विधेयक लोकसभा में तो पास हो गया है पर अभी राज्यसभा में पेश किया जाना है। रविवार शाम को सुखबीर बादल के निवास पर हुई पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग में संकल्प लिया गया कि  प्रतिनिधिमंडल सोमवार को प्रधानमंत्री और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मिलकर उन्हें स्थिति की गंभीरता से अवगत करवाएगा और आग्रह करेगा कि बिल को मौजूदा रूप में राज्यसभा में पास न किया जाए। बैठक में बलविंद्र सिंह भूंदड़, जत्थेदार तोता सिंह, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, महेश इंदर सिंह ग्रेवाल, नरेश गुजराल, डा. दलजीत सिंह चीमा, जनमेजा सिंह सेखों तथा दरबारा सिंह गुरु ने भी भाग लिया।   

swetha