अकाली नेता चीमा ने SHO बाजवा से फोन पर हुई बात को कबूला

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 05:44 PM (IST)

जालंधरः शाहकोट उपचुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार पर माइनिंग का केस दर्ज करने वाले एस.एच.ओ. का मामला उलझता जा रहा है। अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने इस बात को स्वीकार किया है कि उनकी बात एस.एच.ओ. परमिंद्र सिंह से 3 बार हुई है। यहां तक कि आज भी उससे बात हुई है। वह बहुत परेशानी में है।

 

उस पर कांग्रेस पार्टी द्वारा पुलिस की मदद से पूरा दबाव बनाया जा रहा है। एक पुलिस अधिकारी होने के बावजूद वह कांग्रेस पार्टी के डर से जगह-जगह छुपता फिर रहा है। उसका गुनाह सिर्फ इतना है कि उसने कांग्रेस पार्टी के मना करने के बावजूद भी हिम्मत करते हुए हरदेव लाडी पर माइनिंग का केस दर्ज किया है। जिस आदमी को सत्ताधारी पार्टी परेशान कर रही हो तो उसकी दौड़ विपक्षी पार्टियों तक पहुंच जाती है । वह अपनी मदद के लिए उन्हें ही पुकारता है। उन्होंने परमिंद्र सिंह को एक बार भी फोन नहीं किया । उन्हें उसका फोन 3 बार आ चुका है। वह अपनी परेशानी उन्हें बता रहा है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से अपील करते है कि विपक्षी पार्टियों और एस.एच.ओ. की जासूसी कराने की बजाए ईमानदार पुलिस अधिकारी  की रक्षा करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News