दूसरे दिन गुरुघर में सेवा करने पहुंचे बादल ने हाथ जोड़ कर की विनती (Video)

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 01:39 PM (IST)

अमृतसर: श्री दरबार साहिब में भूल माफ करवाने के लिए पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने दूसरे दिन भी पत्रकारों के सवालों के जवाब देने से इंकार कर दिया। पत्रकारों की तरफ के बादल से जब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से गई टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके लिए गुरु जरूरी है। इसलिए वह  टिप्पणी का जवाब देना जरूरी नहीं समझते हैं। टकसालियों नेताओं की तरफ से सेवा को ढोंग बताए जाने पर  बादल ने सिर्फ इतना ही कहा कि जो पार्टी में नहीं है, वह अकाली नहीं हो सकता।

उल्लेखनीय है कि बादल सरकार के 10 साल के कार्यकाल दौरान हुई भूल माफ करवाने के लिए लाव-लश्कर के साथ शनिवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल, केन्द्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल और मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया सहित समस्त अकाली श्री अकाल तख्त साहिब में पहुंचे थी। इस दौरान बादल परिवार ने शहीद बाबा गुरबख्श सिंह के स्थान पर श्री अखंड पाठ साहिब शुरू करवाकर जोड़ा घर में जोड़े साफ करने, पालिश करने, लंगर हाल में लंगर वितरित करने, जूठे बर्तन साफ करने की सेवा निभाई। 
 

swetha