जस्टिस रणजीत सिंह रिपोर्ट के हक में बठिंडा के अकाली नेता ने पार्टी छोड़ी

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 09:56 PM (IST)

बठिंडा (बलविन्दर): बरगाड़ी और बहबलकलां मामलों से संबंधित जस्टिस रणजीत सिंह की जांच रिपोर्ट के विरोध में अकाली काफी भड़के थे, परन्तु अब इसके उलट एक अकाली नेता ने रिपोर्ट के हक में अकाली दल को ही छोड़ दिया है। 

पूर्व अकाली पार्षद मनजीत सिंह ने अकाली दल की मैंबरशिप से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने लिखा कि जस्टिस रणजीत सिंह की रिपोर्ट में बरगाड़ी और बहबलकलां मामलों के लिए सीधे तौर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जिम्मेदार हैं। जिससे वह बहुत दुखी हुए हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में स. बादल को जिम्मेदार ठहराना गलत भी नहीं है, क्योंकि यदि सरकार ने उस समय ही उचित कदम उठाए होते तो अब तक दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो चुकी होती और आज यह नौबत न आती। 

मनजीत सिंह ने बताया कि इसके अलावा और भी कारण हैं, उन्हें शहर के कुछ प्रमुख नेता तंग कर रहे थे, जिस कारण वह दुखी थे। इसलिए आज अकाली दल की मैंबरशिप से इस्तीफा दे दिया। दूसरे तरफ अकाली दल के शहरी प्रधान राजविन्दर सिंह सिद्धू का कहना है कि इस बारे में उनको पता नहीं है। 


 

Des raj