हथकड़ी लगाकर पुलिस ने बाजार में घुमाया अकाली नेता

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 03:39 PM (IST)

फिरोजपुरः अबोहर के एक अकाली नेता पर राजस्थान की खाद अवैध तौर पर बेचने के आरोप के चलते अकाली-भाजपा वर्करों ने कैप्टन सरकार पर झूठे मामले दर्ज करके बदनाम करने के आरोप लगाए है। पुलिस हथकड़ी में बाजार में से पैदल जिस शख्स को ले जाया जा रहा है। वह कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि राजनीतिक रसूख रखने वाला अकाली दल अबोहर का सर्कल प्रधान सुरेश सतीजा है।

उसे पुलिस ने हथकड़ी में सरेआम बाजार में से घुमाया। पुलिस ने सतीजा को राजस्थान से गलत तरीके से पंजाब में खाद लाकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। परिवार का आरोप है कि राजनीतिक दबाव में पुलिस ने जानबूझ कर सतीजा को बदनाम करने के लिए आरोपियों की तरह बाजार में घुमाया है। विभागीय जांच में सब ठीक पाया गया है।  

 

पुलिस की इस कार्रवाई से खफा अकाली नेताओं ने इस बारे में हाईकमान को बताने और संघर्ष शुरू करने की बात कही है । कानून से उलट जाकर अबोहर पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई का क्या नतीजा निकलेगा यह तो समय ही बताएगा। फिलहाल सुरेश सतीजा का परिवार पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है।

swetha