अकालियों ने दस वर्षों के दौरान पंजाबियों को लूटा: धर्मसोत

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 06:51 PM (IST)

नाभा(गोयल): पंजाब सरकार की ओर से किसानों को ऋण माफ करने के अभियान के अंतगर्त 1018 किसानों का ऋण माफ करते हुए लगभग 9.7 करोड़ रूपए के सर्टीफिकेट केबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत द्वारा दिए गए। नाभा में आयोजित समारोह दौरान किसानों को संबोधित करते हुए धर्मसोत ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा लोगों को जो वायदे किए गए हैं, उन्हें हर कीमत पर पूरा किया जाएगा।

अकाली पर तीखे प्रहार करते हुए उन्होंने अकाली दल को किसान विरोधी बताया। धर्मसोत ने बताया कि अकालियों ने गत 10 वर्ष दौरान किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया अपितु वह कैप्टन द्वारा किसानों की ऋण माफी एक ढोंग बता कर पंजाबवासियों को गुमराह कर रहे हैं, जिसमें वह कभी भी सफल न हो सकेगें। इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह धर्मसोत, रजनीश मित्तल शेंटी, चरनजीत बातिश आदि मौजूद रहे।

Vaneet