'अकाली तो एम्स को कपूरथला से बठिंडा ले गए थे'

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 02:47 PM (IST)

जालंधर(धवन): पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक राणा गुरजीत सिंह ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह का केन्द्र से कपूरथला के लिए मैडीकल कॉलेज मंजूर करवाने के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पहली बार दोआबा क्षेत्र में मैडीकल कॉलेज बनने जा रहा है जिससे लोगों के अंदर खुशी की लहर है। दोआबा क्षेत्र अब चिकित्सा की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में उभर कर सामने आएगा।

राणा गुरजीत सिंह ने आज एक बयान में कहा कि वह दोआबा के लोगों की तरफ से मुख्यमंत्री कैप्टन का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने मैडीकल कॉलेज को मंजूरी दी है। इससे क्षेत्र में सरकारी मैडीकल कॉलेज की मांग पूरी हो गई है। पूर्व मंत्री ने कहा कि इससे पहले भी भारत सरकार ने कपूरथला में एम्स स्थापित करने का निर्णय लिया था परन्तु अकाली सरकार ने एम्स को बठिंडा में शिफ्ट करवा दिया था जो कि हरसिमरत बादल का क्षेत्र है।उन्होंने कहा कि अकालियों ने हमेशा दोआबा क्षेत्र की अवहेलना की परन्तु कांग्रेस ने इस क्षेत्र को संभाला है। मैडीकल कॉलेज बनने के बाद कपूरथला विकास की दृष्टि से और मजबूती से उभर कर आगे आएगा। उन्होंने कहा कि कपूरथला के लोगों के लिए खुशी की बात यह भी है कि स्थानीय सिविल अस्पताल को भी अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News