पंजाब के आकाशदीप सिंह Paris Olympics 2024 के लिए हुए क्वालिफाइड, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ने दी शुभकामनाएं

punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2024 - 02:31 PM (IST)

बरनाला: चंडीगढ़ में हुई इंडियन ओपन रेस वाकिंग कंपीटीशन में काहनेके से आकाशदीप सिंह पुत्र गुरजंट सिंह ने 20 किलोमीटर पैदल चाल 1 घंटा 19 मिनट 38 सैकेंड में पूरा करके गोल्ड मैडल हासिल किया तथा उसने अपना ही भारतीय रिकार्ड जो कि 1 घंटा 19 मिनट 55 सैकेंड था, तोड़कर पैरिस ओलंपिक्स के लिए टिकट पक्की की। उसके शुरूआती कोच जसप्रीत सिंह ने बताया कि उम्मीद है कि वह ओलंपिक्स तथा आने वाले अन्य कंपीटीशनों में भारत की झोली गोल्ड मैडल डालेगा। इस मौके जिला खेल अफसर बरनाला उमेश्वरी शर्मा ने आकाशदीप को मुबारकबाद दी तथा भविष्य में आने वाली ओलंपिक्स के लिए भारत के लिए गोल्ड मैडल लेकर आने के लिए शुभकामनाएं दीं। खिलाड़ी तथा उसके परिवार को हरनेक सिंह एथलेटिक्स कोच भदौड़, डा. सुखराज सिंह महासचिव एथलेटिक्स एसोसिएशन बरनाला, बलदेव सिंह अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ने बधाई दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala