पंजाब वासियों के लिए खतरे की घंटी! जारी हुई Advisory
punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 12:10 PM (IST)
मानसा: पंजाब में इन दिनों प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा होने के कारण राज्यवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम के बदलने के कारण और प्रदूषण बढ़ने के कारण हवा की गुणवत्ता बिगड़नी शुरू हो गई है।
इस कारण सांस, दमा, जुकाम, खांसी और छाती रोग के मरीज बढ़ने शुरू हो जाते हैं। जहां पूरे पंजाब के लोगों के लिए इस संबंधित एडवाइजरी जारी की गई है, वहीं जिला सिविल सर्जन मानसा डॉ.रणजीत सिंह द्वारा भी इस संबंधित एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को प्रदूषण से बचने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि पराली जलाने और त्योहार के कारण स्थिति और बिगड़ जाती है। बिगड़ती हवा गुणवंता सूचक अंक लोगों में रोग और मौत के दर को बढ़ाता है, जो कि इसके संपर्क में आता है।
खास करके कमजोर आबादी जैसे की बच्चे, गर्भवती, महिलाओं, बुजुर्गों लंबे समय से सांस की बीमारियों से पीड़ित लोग है। सिविल सर्जन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि खराब से गंभीर हवा प्रदूषण के दिनों में बाहर सुबह और देर शाम सैर करने से परहेज करे।