शादियों में अब शराब परोसना पड़ सकता है भारी, शुरू हुई बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 03:13 PM (IST)

अमृतसर : पंजाब के आबकारी आयुक्त के निर्देशों पर पूरे पंजाब में की जा रही कार्रवाई के दौरान अमृतसर रेंज के सहायक आयुक्त (आबकारी) कार्यालय से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार नियमित रूप से जांच की जा रही है। इसमें आबकारी विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा मैरिज पैलेस और बैंक्वेट-हॉल में शराब की पेटियों के लिए ली जाने वाली दरें सरकार द्वारा स्वीकृत दरों के अनुरूप हैं या नहीं? इसको लेकर स्वीकृत और निर्धारित दरों को गंभीरता से लिया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी अमृतसर-1 गौतम गोविंदा वैश ने बताया कि पंजाब शराब लाइसैंस नियम, 1956 और पंजाब आबकारी नीति 2024-25 के मानदंडों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

जिला आबकारी विभाग और पुलिस के संयुक्त प्रयास के दौरान पुलिस स्टेशन ए. डिवीजन (रामबाग) की टीम ने शराब के तस्कर को गिरफ्तार करके भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस मामले में अनुभव उर्फ अभय, सुपुत्र प्रेम कुमार निवासी मकान नंबर-742/06 गली नंबर 4 कोट आत्मा सिंह, बाजार बांसा वाला, इलाका रामबाग को गिरफ्तार किया गया। रामबाग पुलिस का कहना है कि उक्त व्यक्ति शराब बेचने का आदी है। विभाग ने उसके कब्जे से 3 पेटी रॉयल चैलेंजर, 10 बोतल ऑफिसर चॉइस, 20 बोतल रॉयल स्टैग, एक पेटी ब्लैक हॉर्स व 18 बोतल मैकडॉवेल शराब बरामद की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News