आधी रात तेज रफ्तार कैंटर चालक ने कर दिया कांड, गरमाया माहौल

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 10:47 AM (IST)

मोगा : कोटकपूरा से मोगा की तरफ आ रही कारों को एक तेज रफ्तार कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीन कारों को काफी नुकसान पहुंचा है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कैंटर चालक ने शराब पी रखी थी। उसने अपने कैंटर में लकड़ियां लोड कर रखी थी। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद एस.एस.एफ. ने मौके पर पहुंची और यातायात नियंत्रित किया।

जानकारी देते हुए कार चालक हरदीप सिंह ने बताया कि आगे जाम लगने के कारण गाड़ियां पीछे फंसी हुई थीं, तभी पीछे से तेज गति से आ रहा कैंटर आया, जिसमें लकड़ियां भरी हुई थीं। इसका चालक नशे में था और नशे में बेसुध  होने के कारण वह ब्रेक लगाने में असफल रहा और उसने अपने कैंटर को खड़े वाहनों में मार दिया जिससे वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा। उन्होंने बताया कि इस टक्कर में कई युवक घायल हो गए।

वहीं जानकारी देते हुए कैंटर चालक जसकरण सिंह ने बताया कि वह कोटकपूरा से मोगा साइड आ रहा था और कैंटर में लकड़ियां भरी हुई थी। उसने बताया कि कार चालकों ने अचानक आगे से ब्रेक लगा दी जिसके चलते उन्होंने भी कैंटर के ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी उनका टैंकर कारों से टकरा गया। इस अवसर पर एस.एस.एफ. टीम अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लाल सिंह रोड के पास एक दुर्घटना हुई है। जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं और कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी थी। उन्होंने संबंधित पुलिस स्टेशन को सूचित कर दिया है और यातायात नियंत्रित किया गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News