जम्मू में आतंकी हमले के चलते रिट्रीट सैरेमनी स्थल पर अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 09:21 AM (IST)

अमृतसर (नीरज): जम्मू बस स्टैंड में आतंकी हमले के बाद जहां सुरक्षा एजैंसियों की तरफ से जम्मू के सुंजवा सैनिक इलाके में सुरक्षा एजैंसियों की तरफ से दी गई इनपुट सही साबित हुई है, वहीं पंजाब सहित अमृतसर अटारी बॉर्डर के रिट्रीट सैरेमनी स्थल पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजैंसियों ने पहले भी अलर्ट जारी किया था कि अमृतसर में पठानकोट के रास्ते दाखिल हुए 3 आतंकी अपने इरादों को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं जिसके चलते पिछले 2 सप्ताह से ही अमृतसर में कमांडो पुलिस तैनात की जा चुकी है। 


वहीं अटारी बॉर्डर पर बी.एस.एफ. व पाकिस्तान रेंजर्स के बीच होने वाली रिट्रीट सैरेमनी तो पहले ही तहरीक-ए-तालिबान व लश्कर जैसे आतंकी संगठनों के निशाने पर है। अटारी बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सैरेमनी की बात करें तो रोजाना 30 से 40 हजार टूरिस्ट परेड देखने के लिए आ रहे हैं और इन दिनों तो वैसे भी बच्चों में स्कूलों की छुट्टियां होने के कारण दर्शकों का भारी जमावड़ा लग रहा है। बी.एस.एफ. अधिकारियों के अनुसार रिट्रीट सैरेमनी स्थल पर कड़े सुरक्षा प्रबंध पहले से ही किए गए हैं।

Punjab Kesari