पंजाब के इस जिले में बड़ा Alert, SSP का वायरल हो रहा ये Message

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 03:42 PM (IST)

पठानकोटः पंजाब के पठानकोट से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां एक बार फिर 3 संदिग्ध नौजवान हथियार लेकर घुसे है। बताया जा रहा है कि नौजवानों की तरफ से एक युवक से गन के बल पर एक्टिवा छीनी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि 3 नकाबपोश युवक पठानकोट में घुसे है,  जिनके पास हथियार भी है।

वहीं एस.एस.पी पठानकोट का एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है कि एक एक्टिवा ब्राऊन रंग की एक्टिवा नंबर  PB-35-AB -1730 जिस पर  3 नौजवान सवार है। एक्टिवा सवार नौजवानों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है, जिनके पास 3 बंदुके भी है, जहां भी मिले राऊंड अप किया जाए। फिलहाल उक्त मैसेज काफी वायरल हो रहा है। 

बता दें कि  पठानकोट भारत के सर्वाधिक महत्वपूर्ण ठिकानों में से एक है। यहां पर वायुसेना स्टेशन, सेना गोला-बारूद डिपो और दो बख्तरबंद ब्रिगेड और बख्तरबंद इकाइयां हैं। जनवरी 2016 में पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर इसी तर्ज पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें  5 आतंकी मारे गए थे, वहीं सेना के करीब 8 जवान शहीद हो गए थे। 
 

Content Writer

Vatika