भारत-पाक तनाव के बीच Punjab में दहशत, गुरुद्वारों में Announcement कर किया जा रहा Alert
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 04:45 PM (IST)

पंजाब डेस्क: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का डर पंजाब के लोगों में भी देखने को मिल रहा है। पंजाब के बॉर्डर एरिया के गांवों के लोग डरे सहमे हुए हैं। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण जिला गुरदासपुर के लोगों में डर का माहौल है। बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए टूरिस्टों की मौत की बाद से भारत पाकिस्तान में तनाव बढ़ता ही जा रहा है।
इसी के चलते पंजाब के बॉर्डर एरिया में रहने वाले लोग दहशत में हैं। कुछ स्थानों पर स्थानीय लोगों ने एहतियात के तौर पर सामुदायिक बंकरों को खाली कर दिया है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि, हालात ज्यादा खराब न हों। वहीं पंजाब गुरदासपुर के बॉर्डर एरिया कई गांवों में लोगों में डर देखने को मिल रहा है। गुरुद्वारों में अनाउंसमेंट करवाई जा रही है। इलाके लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा जा रहा है। लोगों का कहना है, युद्ध नहीं होना चाहिए।
गौरतलब है कि, पाकिस्तान बॉर्डर के साथ लगती कंटीली तारों से पार खेतों में पर फसलों की कटाई का काम 2 दिन के भीरत खत्म करने के आदेश दिए हैं। इसी के लिए लोगों को युद्ध शुरू होने का डर सता रहा है। फसलों की कटाई के साथ-साथ ये भी कहा जा रहा है कि, अगर जिनके खेतों में कटाई हो गई हैं वहां पर फसल अवशेषों को भी साफ किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि, पाकिस्तान के साथ करीब 550 किलोमीटर लंबे बॉर्डर पर कंटीली तार के पार 30 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन है। युद्ध लगने से के डर से लोग सहमे हुए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here