पंजाब में मौसम को लेकर जारी हुआ Alert, जानें क्या है नई अपडेट

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2024 - 02:09 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब के कई इलाकों में आज सुबह हुई बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है। चंडीगढ़ मौसम विभाग द्वारा 15 अप्रैल तक राज्य में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

इस दौरान होशियारपुर, अबोहर, फाजिल्का, गुरदासपुर, अमृतसर और पठानकोट जिले खराब मौसम के कारण काफी प्रभावित हो सकते हैं। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आएगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। 

हालांकि तूफान, बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों का नुकसान हो सकता है। इस समय किसान गेहूं की कटाई कर रहे हैं। मौसम विभाग ने एक बयान में कहा है कि हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं के कारण फसलों को नुकसान हो सकता है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

News Editor

Kalash